

यूपी के संत कबीर नगर में शुक्रवार सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख के BDC सदस्यों पर एक्शन की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संत कबीर नगर: जनपद में शुक्रवार को कूट रचित शपथ पत्र (Forged Affidavits) प्रस्तुत करने के आरोप में ब्लॉक प्रमुख (BDC Head) समेत 55 BDC सदस्यों (BDC Member) पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई (Action) की है। डीएम (DM) ने जांच टीम की रिपोर्ट पर बीडीसी सदस्यों पर मुकदमा (Case) दर्ज (Register) करने का आदेश दिया। पुलिस (Police) ने उक्त आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्रीय राजनीति में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव का है।
जानकारी के अनुसार सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख अविश्वास प्रस्ताव के मामले में कूट रचित शपथ पत्र प्रस्तुत करने की शिकायत मिली। जिस पर प्रशासन ने जांच की। जिसमें गड़बड़ी पायी गई।
जांच के बाद की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक शपथ पत्रों की जांच में 55 बीडीसी सदस्य ऐसे मिले हैं जिनका नाम अविश्वास प्रस्ताव देने वालों में तो है ही, ब्लॉक प्रमुख के पक्ष में दिए गए शपथ पत्र में शामिल सदस्यों की सूची में भी है। हालांकि इन 55 सदस्यों के हस्ताक्षर दोनों शपथ पत्रों पर अलग मिले हैं।
डीएम ने जांच में गड़बड़ी मिलने पर तत्काल ब्लॉक प्रमुख समेत 55 BDC सदस्यों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
डीएम का बयान
डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि कि शपथ पत्र पर बीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर भिन्न मिले हैं, जिसके लिए सीडीओ की अध्यक्षता में जांच की गई। छल और कूटरचित तरीके से शपथ पत्र तैयार करवाए गए।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख समेत 55 BDC सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट www.yuvadynamite.com