Sant Kabir Nagar: 3 साल की बच्ची का अपहरण, मां न्याय के लिए भटकने को मजबूर, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में एक मां ने अपनी 3 साल की मासूम बच्ची के अपहरण को लेकर ससुर और तलाकशुदा पति पर अपहरण का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2024, 12:29 PM IST
google-preferred

संत कबीर नगर: जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के सोनहन गांव में कथित तौर पर तीन वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्ची की मां आयशा खातून ने ससुर और तलाकशुदा पति पर अपहरण का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस और प्रशासन ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे उन्हें न्याय के लिए राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आयशा खातून ने आरोप लगाया है कि उनके पति सदरे आलम और ससुर नईमउल्लाह ने 28 नवंबर को उनकी तीन वर्षीय बेटी दानिया का घर से अपहरण कर लिया। आयशा, जो तलाक के बाद अपने पिता के घर पर रह रही थीं, उसने बच्ची को वापस पाने के लिए पुलिस से कई बार गुहार लगाई, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

महिला आयोग से मिली राहत की उम्मीद

इस मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी निषाद ने हस्तक्षेप किया है। जिले के दौरे पर आईं निषाद ने पीड़ित महिला की शिकायत सुनी और इसे गंभीरता से लेते हुए संतकबीरनगर के एसपी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्ची को जल्द ही मां को वापस दिलाया जाएगा।

आयशा का संघर्ष और उम्मीद

आयशा खातून का कहना है कि पति से कानूनी रूप से तलाक हो जाने के बाद भी वह उनकी जिंदगी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। बच्ची को वापस पाने के लिए वह पिछले कई दिनों से दर-दर भटक रही थीं। राज्य महिला आयोग के हस्तक्षेप से उन्हें अब न्याय की उम्मीद जगी है।

पुलिस पर सवाल

इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़ित महिला के बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।