Punjab: आरटीए कार्यालय में वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट में बड़ा घोटाला, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालय संगरूर में एक घोटाले का खुलासा कर आरटीए, मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्यालय के दो कर्मचारियों और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरटीए कार्यालय में वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट में घोटाला
आरटीए कार्यालय में वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट में घोटाला


संगरूर: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) कार्यालय संगरूर में एक घोटाले का खुलासा कर आरटीए, मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्यालय के दो कर्मचारियों और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है।इनमें दो क्लर्क, दो बिचौलिए और निजी एजेंट शामिल है।

यह भी पढ़ें: नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान कोरोना वायरस से संक्रमित

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि इस घोटाले में आरटीए संगरूर, एमवीआई, उनके लिपिक कर्मचारी और निजी व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आई है, जो एक दूसरे के साथ मिलकर राज्य में सक्रिय विभिन्न एजेंटों से रिश्वत लेते थे।  (वार्ता)










संबंधित समाचार