Punjab: नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान कोरोना वायरस से संक्रमित

संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद एवं शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 June 2022, 12:41 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद एवं शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान  कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

हालांकि, सांसद ठीक हैं। उन्हें महामारी के हल्के लक्षण हैं। उनकी उम्र और बीमारियों को देखते हुए संगरूर के चिकित्सकों ने उन्हें कुछ अतिरिक्त परीक्षणों के लिए पटियाला के एक अस्पताल में रेफर कर दिया है।

सिमरनजीत सिंह मान के बेटे इमान सिंह मान ने  कहा उन्हें संक्रमण की पुष्टि हुई है...हमने संगरूर के सिविल अस्पताल में उनकी जांच कराई थी। वहां के चिकित्सकों ने सुझाव दिया कि चूंकि उन्हें उम्र संबंधी बीमारियां हैं, इसलिए उन्हें अपने सभी परीक्षण कराने चाहिए, जिसके लिए उन्हें पटियाला के सरकारी राजेंद्र अस्पताल भेज दिया गया है जहां वह अपने सभी अतिरिक्त परीक्षण करा रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि उनके पिता को कोरोना वायरस संक्रमण के 'हल्के' लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि सांसद ने कोरोना रोधी टीके की दोनों खुराकें ली हैं, साथ ही उन्होंने एहतियाती खुराक भी ली है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिमरनजीत सिंह मान के परिवार के सदस्यों से बात की और सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल का वादा किया।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'अभी-अभी सांसद सिमरनजीत सिंह मान जी के कोविड -19 से पीड़ित होने की खबर मिली। उनके परिवार से बात की और सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल का आश्वासन दिया। भगवान करें कि वह शीघ्र स्वस्थ हों  (भाषा)

Published : 
  • 29 June 2022, 12:41 PM IST

Related News

No related posts found.