Sambhal Violence: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से SIT की ढाई घंटे की पूछताछ खत्म, जानिये क्या बोले

डीएन ब्यूरो

संभल हिंसा के मामले में विशेष जांच टीम ने मंगलवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से ढाई घंटे तक पूछताछ की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (फाइल फोटो)
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (फाइल फोटो)


संभल: 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मंगलवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से ढाई घंटे तक पूछताछ की। SIT की पूछताछ खत्म होने के बाद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि जांच में सहयोग करते रहेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  हिंसा के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मुकदमे में सांसद बर्क की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।  

यह भी पढ़ें | Sambhal violence: शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली पुलिस की हिरासत में, जानिए क्यों?

हिंसा मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने 26 मार्च को सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पूछताछ में शामिल होने का नोटिस थमाया था। संसद को 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए थाने पर पहुंचने को कहा गया था। मंगलवार 11:30 बजे के लगभग सांसद जियाउर्रहमान बर्क नखासा थाना पर पहुंचे, जहां लगभग 12:00 बजे से जांच टीम ने संसद से पूछताछ शुरू की। पूछताछ का यह सिलसिला दोपहर 2:30 बजे समाप्त हुआ।

थाना नखासा से बाहर निकलते समय सांसद जियाउर्रहमान बर्क़ ने बताया कि कानून का सम्मान करते हुए वह पूछताछ में शामिल हुए और जो सवाल उनसे किए गए उनका जवाब दिया।

यह भी पढ़ें | Sambhal Violence: संभल में बने 11 जोन और 28 सेक्टर, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार