Sambhal: होली और जुम्मे को लेकर संभल CO ने ये क्या कह दिया, देखिए किसको क्या दी चेतावनी
होली और रमजान के दूसरे जुम्मे को लेकर संभल के CO अनुज चौधरी ने ऐसा क्या कह दिया कि वो अब चर्चा में आ गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संभल: इस साल होली का त्योहार और रमजान का दूसरा जुम्मा एक दिन पड़ा रहा है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं। साथ ही इसको लेकर तैयारियों में भी जुट गए हैं। संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां पर विशेष सतर्कता बरतने की तैयारी भी की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, संभल के CO अनुज चौधरी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। CO ने होली के त्योहार और जुमे की नमाज को लेकर कहा कि जिसे होली के रंग से दिक्कत हो, वो इस दिन घर से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सालभर में 52 जुमे आते हैं, तो वहीं होली केवल एक बार आती है।
दोनों पक्ष करते हैं त्योहार का इंतजार
यह भी पढ़ें |
Sambhal News: क्या होगी शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई? जानिए हाईकोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा
संभल के CO अनुज चौधरी ने कहा कि जिस तहर मुस्लिम पक्ष पूरे साल ईद का इंतजार करता है उसी तरह हिंदू पक्ष होली का भी इंतजार करता है। अनुज चौधरी ने कहा होली रंग डालकर, मिठाई खिलाकर, बुरा न मानो होली है, इस तरह मनाई जाती है। ईद पर भी लोग सिवईं बनाते हैं, एक दूसरे के यहां जाते हैं, गले लगाते हैं। ये भी उसी तरह का त्योहार है।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
साथ ही उन्होंने कहा कि अनावश्यक किसी पर भी रंग न डालें। यह हिदायत हिंदू मुसलमान दोनों के लिए है। इसके अलावा CO ने कहा कि वो किसी भी पक्ष की तरफ से कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल एवं मोबाइल एप के लांचिंग समारोह में दिग्गज़ हस्तियों का हुआ जमावड़ा
विपक्ष ने की निंदा
उनके इन बयानों के बाद विपक्ष की ओर से विरोध किया है. अनुज हमेशा ही अपने काम और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार भी उनके इन बयानों के बाद कॉन्ट्रोवर्सी हो गई है. सपा और कांग्रेस नेताओं ने CO के इस बयान की खुलकर निंदा की है.