

उत्तर प्रदेश की संभल जामा मस्जिद मामले पर एएसआई ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मस्जिद की रंगाई-पुताई पर डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर शुक्रवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने हाईकोर्ट में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दाखिल कर दी है। अपनी रिपोर्ट में एएसआई ने कहा है कि मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं है। एएसआई ने कोर्ट में फोटोग्राफ्स के साथ रिपोर्ट दी है।
एएसआई ने कहा कि मस्जिद में केवल साफ सफाई होगी। सफेदी व मरम्मत नहीं हो सकेगी। एएसआई ने कोर्ट को बताया कि जांच के दौरान मस्जिद में गंदगी व कुछ जगहों पर झाड़ियां उगी पाई गई हैं, जिसके फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराये गये हैं।
अदालत ने एएसआई से कहा है कि वह मंगलवार तक हलफनामे के साथ पूरी रिपोर्ट दाखिल करे। मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को होगी।
न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने याची को रिपोर्ट पर जवाब दाखिल करने का समय दिया है।
एएसआई ने पूर्व में जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी की अर्जी खारिज कर दी थी। इस पर कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने गुरुवार एएसआई की तीन सदस्यीय समिति बनाकर शुक्रवार को रिपोर्ट मांगी थी। राज्य सरकार व मंदिर पक्ष की तरफ से याचिका का विरोध किया गया है।