Crime in UP: संभल में प्राचीन शिव मंदिर के महंत की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस ने दो घंटे में ही हत्यारोपी को धर दबोचा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संभल में रंजिश को लेकर गांव के बाहर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के महंत की हत्या कर दी गई। पुजारी की हत्या से लोगों में भारी रोष है। पुलिस ने दो घंटे की पड़ताल के बाद ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में रंजिश को लेकर गांव के बाहर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के महंत की हत्या कर दी गई। पुजारी की हत्या से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। पुलिस ने दो घंटे की जांच-पड़ताल के बाद हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।  

यह घटना असमोली थाना क्षेत्र के गांव गुमसानी की है। गांव के बाहर स्थित एक प्राचीन मंदिर के महंत भरत गिरि रहते थे। आज सुबह गांव के लोगों को महंत भरत गिरि के हत्या की जानकारी मिली। इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महंत के सिर पर गंभीर चोटें पायी। महंत की हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।   

महतं की हत्या की सूचना पाकर एसपी दल-बल के साथ डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। महंत के सिर पर गंभीर चोटें पायी गई। ताबड़तोड़ हमला करके महंत की हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस ने गांव और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ और हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर दो घंटे की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।  

पुलिस ने महज दो घंटे में ही हत्यारोपी मोनू बाल्मिकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त लोहे की रॉड को तालाब से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी मोनू ने महंत की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। हत्यारोपी मोनू ने बताया कि दो दिन पहले उसका किसी बात को लेकर महंत से झगड़ा-गालीगलौज हुआ था। मोनू का कहना है कि महंत उसे जलील करते थे। इसी बात को लेकर मोनू ने महंत के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया और महंत की हत्या कर डाली।

हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मंदिर के ही पास के तालाब सरे हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया है। संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हत्यारोपी के खिलाफ सात दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल की जायेगी और हत्यारोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।  










संबंधित समाचार