छठ पूजा की तैयारियों के दौरान बड़ा हादसा.. मिट्टी का टीला ढ़हने से दो महिलाओं समेत पांच की मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोगों की मौत हो गयी। छठ पूजा के दौरान मिट्टी का चूल्हा बनाने के लिये मिट्टी खोदते समय यह हादसा हुआ। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट ..
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोगों की मौत हो गयी। छठ पूजा को लेकर मिट्टी का चूल्हा बनाने के लिये मिट्टी खोदते समय यह हादसा हुआ। छठ पूजा रविवार से शुरू हो रही है। चार दिवसीय पूजा के दौरान मिट्टी के चूल्हे पर ही प्रसाद बनाया जाता है।
यह भी पढ़ें |
समस्तीपुर: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
जिलाधीश (डीएम) चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि मिट्टी का टीला ढहने के कारण उसकी चपेट में आकर घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी। मारे गये पांच लोगों में दो महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है तथा छह अन्य घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
Crime in Bihar: लखीसराय में छठ पूजा पर बड़ी वारदात, एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों मौत, 4 घायल
जिलाधीश ने बताया कि मरने वालों की पहचान अमित कुमार (15), रुना देवी (30), राम कुमारी देवी (35), लाल पासवान (43) और शिवजी सिंह (50) के तौर पर हुई है। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता दी जायेगी।