

फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र में सोमवार को समर्पण फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय सोनारी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फतेहपुर: जिले के धाता क्षेत्र में सोमवार को समर्पण फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय सोनारी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र सिंह ने की। इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया, जिसमें डॉ. राजेश सिंह, डॉ. एम. एस. यादव और डॉ. तरुण सिंह द्वारा 155 लोगों का परीक्षण किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीपी, शुगर और ब्लड ग्रुप की जांच शिवप्रताप गुप्ता, कुशमा कुशवाहा और डॉ. अजय सिंह द्वारा की गई। गर्मी से बचाव को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में योगेंद्र सिंह को समर्पण फाउंडेशन का प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया।
इसी क्रम में, गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सुजानपुर गांव के पंचायत भवन में विशेष गोष्ठी का आयोजन हुआ। महिलाओं ने केक काटकर बाबा साहब की जयंती मनाई और संविधान की रक्षा के लिए शपथ ली।
इस अवसर पर अजय सिंह चंद्रौल, मनोज सिंह पटेल, शैलेन्द्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं, सपा कार्यालय में भी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती मनाकर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।