IT Survey at BBC: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- BBC पर छापे ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है

अंतरराष्ट्रीय करों में कथित तौर पर हेराफेरी की जांच को लेकर बीबीसी के मुंबई और दिल्ली कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वे का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको लेकर केंद्र पर हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2023, 3:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय करों के लेने-देन में कथित तौर पर हेराफेरी की जांच को लेकर बीबीसी के मुंबई और दिल्ली कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वे का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस पर बाद समाजवादी पार्टी ने भी बीबीसी पर आईटी विभाग के सर्वे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा कहा है। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीबीसी पर आयकर विभाग के सर्वे को लेकर एक ट्विट किया है। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अपने ट्विट में लिखा “BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है।”

समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। सपा ने एक ट्विट में लिखा है “लोकतंत्र को ख़त्म कर रही भाजपा सरकार! दिल्ली में बीबीसी के ऑफिस पर आयकर विभाग की जबरन छापेमारी बेहद निंदनीय। क्या भाजपा सरकार हर आवाज़ को दबाना चाहती है जो उनके या उनके नेताओं के उत्पीड़न के विरुद्ध मुखर होगा?”

बीबीसी पर आईटी सर्वे को लेकर भाजपा और कांग्रेस भी आमने-सामने आ गये है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। 

बीबीसी पर आईटी विभाग के सर्वे को भाजपा नेता और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि BBC सबसे भ्रष्ट और बकवास संस्था है। उन्होंने कहा कि बीबीसी पर आयकर विभाग नियमानुसार और संविधान के मुताबिक कार्रवाई कर रहा है। आईटी के इस सर्वे के कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिये। गौरव भाटिया ने कहा, BBC का प्रोपगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा एक साथ काम कर रहा है। BBC का इतिहास भारत को कलंकित करने वाला रहा है।

इसी मामले पर दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। ये अघोषित आपातकाल है।