खागा में समाजवादी पार्टी ने मनाया ‘स्वाभिमान-स्वमान समारोह’, सामाजिक न्याय की लड़ाई को बताया प्राथमिकता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश में स्वाभिमान-स्वमान समारोह का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 5:22 PM IST
google-preferred

हुसैनगंज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के बैनर तले फतेहपुर जिले के हुसैनगंज में भव्य स्वाभिमान-स्वामन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हुसैनगंज विधानसभा की विधायक ऊषा मौर्य के कैंप कार्यालय पर आयोजित किया गया, जिसमें सामाजिक न्याय, संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए एकजुटता का आह्वान किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समारोह की मुख्य अतिथि विधायक ऊषा मौर्य ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को नमन करते हुए कहा कि "भारत का संविधान हमारा जीवनदाता है। यह न केवल हमारे अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि हमारे स्वाभिमान का कवच भी है।" उन्होंने आगे कहा कि संविधान और आरक्षण की रक्षा पीडीए वर्ग की एकता से ही सुनिश्चित हो सकती है। ऊषा मौर्य ने सभी वर्गों से अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ने और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण समर्थन देने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष डॉ. अमित पाल ने की, जिन्होंने सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। समारोह का संचालन हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष सुघर लाल यादव एडवोकेट ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए इसे समाजवादी विचारधारा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष वलीउल्लाह, जिला सचिव रामबाबू यादव, विकल्प मौर्य, गार्गीदीन बाजपेयी और डॉ. रमेश सिंह समेत समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वक्ताओं ने समाज में व्याप्त असमानता और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया और समाजवादी सरकार की वापसी सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में यह भी घोषणा की गई कि आने वाले दिनों में समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की संयुक्त जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी, जिसमें जिले भर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।