Akhilesh Yadav In Aligarh : आज अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जानें पूरा कार्यक्रम

DN Bureau

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव


अलीगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव शुक्रवार को अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। अखिलेश यादव यहां सपा नेता नजीबा खान जीनत की पुत्री के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, सपा अध्यक्ष आज सुबह 10.30 बजे अलीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वो दोपहर 1.40 बजे एयरपोर्ट से सैफई हवाई पट्टी के लिए निकलेंगे। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी रहेंगे।  

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव की खास अपील, "करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!"

अलीगढ़ में अखिलेश यादव का पूरा कार्यक्रम

अखिलेश यादव आज सुबह 11.15 बजे रामघाट रोड स्थित गोल्डन स्टोन रिजोर्ट पहुंचेंगे। जहां वो नजीबा खान जीनत की पुत्री की शादी समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद, अखलेश यादव 12 बजे न्यू सर सैयद नगर स्थित प्रो. शरीफ के आवास पर जाएंगे। 

यह भी पढ़ें | सपाइयों ने महराजगंज में फूँका महंत राजू दास का पुतला, जूते-चप्पलों से की पिटाई

यहां वो 12.40 पर न्यू इकरा कॉलोनी में एमन खान और माहीन जुबेरी को उनकी शादी के बाद आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। इस दौरान, पार्टी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर सपा अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद के अनुसार, इस दौरे के दौरान संगठन के संबंध में भी चर्चा होगी।










संबंधित समाचार