

महराजगंज जनपद में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को विरोध जताया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को विरोध जताया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर बयानबाजी के विरोध में समाजवादी छात्र सभा के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन की सौंपते हुए कहा कि गृहमंत्री की सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस बयान से भारत ही नहीं बल्कि विश्व के करोड़ों अंबेडकर वादियों में रोष है। इसलिये उनको अपने बयान पर तत्काल माफ़ी मांगनी चाहिये।
इस दौरान जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा कुंवर यज्ञ दत्त, विकास यादव, जावेद, नशरुद्दीन, सफ़ीउर्रहमान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।