सैम पित्रोदा का बड़ा बयान, ‘पिता राजीव गांधी से ज्यादा समझदार हैं राहुल’

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। सैम ने राहुल को पिता राजीव गांधी की तुलना में ज्यादा समझदार भी बताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2024, 6:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गांधी परिवार के लंबे समय से विश्वासपात्र रहे सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने राहुल को अपने पिता राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की तुलना (Comparison) में बेहतर नेता बताया है। पित्रोदा ने कहा कि राहुल, राजीव की तुलना में अधिक बौद्धिक और रणनीतिकार हैं।

इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष ने ये बीजेपी की उन टिप्पणियों को गलत बताया जिनमें राहुल की विदेश यात्रा के दौरान भारत का नाम खराब करने का आरोप लगाया गया।

अमेरिका दौरे पर क्या-क्या करेंगे राहुल गांधी?

बता दें कि अगले हफ्ते 8-10 सितंबर को राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। पित्रोदा ने बताया कि राहुल कैपिटल हिल में व्यक्तिगत तौर पर विभिन्न लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वह प्रेस क्लब में पत्रकारों संग बातचीत करेंगे। साथ ही वह थिंक टैंक लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में भी बातचीत करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और राहुल गांधी के बीच समानताओं और भिन्नताओं के बारे में पूछे जाने पर पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, वीपी सिंह, चंद्रशेखर और एचडी देवेगौड़ा जैसे कई प्रधानमंत्रियों के साथ मिलकर काम किया है।

राहुल की गलत छवि बनाई गई

कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि राहुल गांधी की गलत इमेज बनाई गई। इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए। उन्हें बदनाम किया गया। मैं राहुल गांधी को श्रेय देता हूं कि उन्होंने लंबे समय तक खड़े होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और बच गए। उनकी जगह कोई और होता तो बच नहीं पाता।