Sports: सायना नेहवाल को लगा एक और तगड़ झटका
भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत सत्र के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।
नई दिल्ली: भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत सत्र के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए ।
दो बार राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन रही साइना को चीन की हान यूइ ने 21 . 12, 17 . 21, 21 . 12 से हराया । चोटों और खराब फॉर्म के कारण साइना पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी ।
यह भी पढ़ें |
BWF: सिंधू ने हासिल की पांचवी रैंकिंग, साइना आठवें स्थान पर बरकरार
पहला मैच हारने के बाद साइना विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर खिसक गई ।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को जापान के गैर वरीय केंता निशिमोतो ने 21 . 19, 21 . 14 से हराया । खराब फॉर्म से जूझ रहे विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता श्रीकांत 42 मिनट में हार गए ।
यह भी पढ़ें |
Badminton Asia Championship: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में बजा साइना नेहवाल की जीत का डंका, लक्ष्य को मिली हार
पहले गेम में उन्होंने काफी संघर्ष किया लेकिन निशिमोतो ने बढत बना ली । दूसरे गेम में स्कोर एक समय 12 . 12 से बराबर था लेकिन उसके बाद से जापानी खिलाड़ी ने शिकंजा कस लिया ।
आकर्षि कश्यप भी चीनी ताइपै की वेन चि सू से 10 . 21, 8 . 21 से हारकर पहले दौर से बाहर हो गई ।