Sports: सायना नेहवाल को लगा एक और तगड़ झटका

भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत सत्र के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।

Updated : 10 January 2023, 12:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत सत्र के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए ।

दो बार राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन रही साइना को चीन की हान यूइ ने 21 . 12, 17 . 21, 21 . 12 से हराया । चोटों और खराब फॉर्म के कारण साइना पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी ।

पहला मैच हारने के बाद साइना विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर खिसक गई ।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को जापान के गैर वरीय केंता निशिमोतो ने 21 . 19, 21 . 14 से हराया । खराब फॉर्म से जूझ रहे विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता श्रीकांत 42 मिनट में हार गए ।

पहले गेम में उन्होंने काफी संघर्ष किया लेकिन निशिमोतो ने बढत बना ली । दूसरे गेम में स्कोर एक समय 12 . 12 से बराबर था लेकिन उसके बाद से जापानी खिलाड़ी ने शिकंजा कस लिया ।

आकर्षि कश्यप भी चीनी ताइपै की वेन चि सू से 10 . 21, 8 . 21 से हारकर पहले दौर से बाहर हो गई ।

Published : 
  • 10 January 2023, 12:33 PM IST