Entertainment News: सैफ ने रिक्रियेट किया ओले-ओले सॉन्ग

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने अपने सुपरहिट गाना ओले ओले को रिक्रियेट किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2020, 10:22 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने अपने सुपरहिट गाना ओले ओले को रिक्रियेट किया है।

यह भी पढ़ें: Bollywood News- दुनिया की सबसे सक्सेसफुल और इंस्पिरेशनल 100 महिलाओं में शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा

सैफ अली खान और अलाया फर्नीचरवाला स्टारर फिल्म जवानी जानेमन जल्द ही प्रदर्शित होने जा रही है। सैफ ने इस फिल्म में अपने सुपरहिट गाना ओले ओले को रिक्रियेट किया है। वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म ‘ये दिल्लगी’ में सैफ पर ओले ओले गाना फिल्माया गया था। नये गाने के बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने और इसे आवाज दी है अमित मिश्रा ने। गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Entertainment News- सारा से मिलाने के लिए रणवीर के अहसानमंद हैं कार्तिक आर्यन

जवानी जानेमन में सैफ अली खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में अलाया फर्नीचरवाला सैफ अली खान की बेटी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में तब्बू की भी अहम भूमिका है। (वार्ता)