Sahara Refund: सहारा रिफंड पोर्टल पर कुछ ही दिनों में 7 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, पढ़ें पूरी डिटेल
सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा अपनी राशि को वापस पाने के लिए अबतक सात लाख निवेशकों ने इस बारे में शुरू किए गए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा अपनी राशि को वापस पाने के लिए अबतक सात लाख निवेशकों ने इस बारे में शुरू किए गए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अबतक कुल 150 करोड़ रुपये की राशि के दावे प्राप्त हुए हैं। सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए इस पोर्टल को कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें |
सिसवा में जिम्मेदारों की लापरवाही से दम तोड़ रही झटपट योजना, बिजली कनेक्शन के लिए जेई के लगा रहे चक्कर, जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई को ‘सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल’ की शुरुआत की थी।
सरकार ने मार्च में कहा था कि चार सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को उनका पैसा नौ माह में लौटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Subrata Roy Sahara: सुब्रत रॉय की 25 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति सेबी के पास, निधन के बाद ये चर्चाएं पकड़ रही जोर
इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये की राशि सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) के खाते में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था।
सूत्रों ने बताया कि अबतक सहारा के सात लाख निवेशकों ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। इसके तहत कुल 150 करोड़ रुपये की राशि का दावा किया गया है।