Site icon Hindi Dynamite News

Waqf Amendment Bill पर साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा बयान, बोले- “गरीबों को मिलेगा हक”

फतेहपुर के बिंदकी में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Waqf Amendment Bill पर साध्वी निरंजन ज्योति का बड़ा बयान, बोले- “गरीबों को मिलेगा हक”

फतेहपुर: जिले के बिंदकी में पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होने से मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवारों को वक्फ बोर्ड की जमीनों का लाभ मिलेगा।

ओवैसी पर साध्वी का सीधा हमला

साध्वी निरंजन ज्योति ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में बिल फाड़ने को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओवैसी को डर है कि बिल पास होने से उनकी कब्जाई हुई जमीनें छिन सकती हैं। उन्होंने आगे कहा, "कुछ तथाकथित नेता खुद को बड़ा साबित करने के लिए जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं, लेकिन यह अब नहीं चलने वाला।"

विपक्ष पर भी साध्वी का निशाना

साध्वी ने विपक्षी दलों द्वारा इस बिल के विरोध को वोट बैंक की राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा, "जब तीन तलाक बिल आया था, तब भी विपक्ष ने इसका विरोध किया था। लेकिन आज मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं और खुशी से जीवन जी रही हैं।"

साध्वी निरंजन ज्योति ने जनता से बिल को पढ़ने और समझने की अपील की। उन्होंने कहा कि "इस पर अफवाहें न फैलाएं और न ही किसी के बहकावे में आएं।"

साध्वी निरंजन ज्योति बिंदकी तहसील के गोपालगंज मुरादीपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल ग्रामीण स्टेडियम के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आई थीं, जहां उन्होंने यह बयान दिया।

Exit mobile version