Sachin Tendulkar हुए 12 साल की गेंदबाज़ के फैन, Zaheer Khan की तरह करती है गेंदबाज़ी

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव की 12 साल की सुशीला मीना आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

बच्ची की सचिन ने की तारीफ
बच्ची की सचिन ने की तारीफ


प्रतापगढ़: राजस्थान के प्रतापगढ़ (Pratapgargh) जिले के छोटे से गांव की 12 साल की सुशीला मीना (Sushila Meena) आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर छाई हुई हैं। सुशीला तेज़ गेंदबाजी करती हैं और उनका एक्शन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) जैसा लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची नंगे पैर बिना जूतों के गेंदबाजी कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, सुशीला की गेंदबाजी की तारीफ करने से दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी खुद को रोक नहीं पाए हैं। सचिन ने ये वीडियो पोस्ट कर लिखा, "स्मूथ, एफर्टलेस, और देखने में सुंदर। उन्होंने जहीर को टैग करते हुए लिखा, सुशीला के गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है। 

जहीर ने भी किया कमेंट

यह भी पढ़ें | Corona in Rajasthan: प्रतापगढ़ में नए कोरोना मरीज आए सामनें, बढ़ा आंकड़ा

बच्ची की काबिलियत देखकर जहीर भी अपने आप को इस वीडियो पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने सचिन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "आप इस पर बिल्कुल सही हैं, और मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सकता। उसका काम बहुत सहज और प्रभावशाली है—वह पहले से ही बहुत सारे वादे दिखा रही है!

सुशीला बाएं हाथ से गेंदबाजी करती है और ये कहना बिलकुल गलत नहीं है कि वह जहीर की तरह ही गेंदबाजी करती है। जैसे ज़हीर जम्प लेते हुए जिस तरह से अपने हाथ को रोकते थे और फिर गेंद डिलिवर करते थे, ये लड़की भी वैसा ही करती है। 

सचिन ने पहली भी की थी तारीफ

यह भी पढ़ें | Pratapgarh: पान गुटखा और तंबाकू की कालाबाजारी शुरू, दोगुने दाम देने को तैयार ग्राहक

ऐसा पहली बार नहीं है जब सचिन ने किसी के टैलेंट की तारीफ की हो। सचिन पहले भी एक लोकल टैलेंट का वीडियो शेयर कर शख्स की तारीफ कर चुके हैं। इससे पहले सचिन जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन की भी सोशल मीडिया पर तारीफ कर चुके हैं। आमिर के हाथ नहीं हैं और वह अपने पैर से गेंदबाजी करते हैं। आमिर अपने गले और कंधे के बीच में बल्ला फंसाकर बैटिंग करते हैं। ये देखकर सचिन ने आमिर की तारीफ की थी। 
 










संबंधित समाचार