Easy Roads एप के फाउंडर सचिन पारिख डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

डीएन संवाददाता

पर्यटन के लिहाज से इंडिया लोगों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है लेकिन ये यात्रा कैसे और ज्यादा आसान हो सकती है? रास्ते के सफर में कहां अच्छे रेस्टोरेंट, ढ़ाबे, पेट्रोल पंप, घूमने-फिरने के जगह, होटल, टैक्सी इत्यादि हैं..ये सब आपको जानना है तो अब आपके लिए आ गया है एक नया एप Easy Roads जो आपकी Road Trips को बनायेगा और भी आसान.. लेकिन कैसे यह जानिये डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में..



नई दिल्ली: Easy Roads एक ऐसा मोबाइल App है जिसकी मदद से आप अपनी यात्रा के दौरान हर एक आवश्यक सुविधा को चुटकी बजाते खोज सकते हैं। यह कहना है Easy Roads App के Founder & CEO सचिन पारिख का। 

डाइनामाइट न्यूज के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ एक विशेष इंटरव्यू में सचिन ये बातें कहीं।

इंटरव्यू की खास बातें

यह भी पढ़ें | Travel and Tourism: यहां मर्दों के लिए है No Entry, सिर्फ महिलाओं के लिए बनी ये जगह

1. रोड ट्रिप के दौरान होने वाली सारी समस्याओं का हल इस ऐप के जरिए आसानी से मिलेगा

2. ये ऐप जर्नी पर फोकस है..अगर आप गाड़ी से कहीं जा रहें हैं और आपको पता नहीं कि रास्ते में कौन सा होटल या रेस्टोरेंट उनके लिए अच्छा है, तो वो इस ऐप के जरिए आसानी से आप अपने सवाल का जबाव पा सकते हैं

3. इस ऐप के जरिए आप ये भी पता लगा सकते है कि जहां भी आप जा रहे हैं वहां आसपास घूमने के लिए कौन सी जगह आपके लिए सहीं है

यह भी पढ़ें | IT रिटर्न भरने, पैन कार्ड के लिए आया ये नया App

4. अन्य ट्रेवेल ऐप आपको दिल्ली या लखनऊ या किसी भी अन्य शहर के बारे में जानकारियां देंगे लेकिन यदि आप माना दिल्ली से गोरखपुर या शिमला या फिर कही और की यात्रा करते हैं तो Easy Roads आपको रास्ते भर में पड़ने वाले हर एक आवश्यक जरुरतों के बारे में बतायेगा










संबंधित समाचार