Easy Roads एप के फाउंडर सचिन पारिख डाइनामाइट न्यूज पर LIVE
पर्यटन के लिहाज से इंडिया लोगों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है लेकिन ये यात्रा कैसे और ज्यादा आसान हो सकती है? रास्ते के सफर में कहां अच्छे रेस्टोरेंट, ढ़ाबे, पेट्रोल पंप, घूमने-फिरने के जगह, होटल, टैक्सी इत्यादि हैं..ये सब आपको जानना है तो अब आपके लिए आ गया है एक नया एप Easy Roads जो आपकी Road Trips को बनायेगा और भी आसान.. लेकिन कैसे यह जानिये डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में..