रुपया में पैसे की तेजी, जानिये अब कहां खड़ा है डॉलर के सामने

डीएन ब्यूरो

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे की तेजी के साथ 82.21 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा (डॉलर) के अपने उच्चस्तर से नीचे आने के कारण रुपये में मजबूती रही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 82.21 प्रति डॉलर पर
रुपया 10 पैसे की तेजी के साथ 82.21 प्रति डॉलर पर


मुंबई: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे की तेजी के साथ 82.21 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा (डॉलर) के अपने उच्चस्तर से नीचे आने के कारण रुपये में मजबूती रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.22 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की तेजी के साथ 82.21 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 82.16 के उच्चस्तर तक गया और 82.29 के निचले स्तर तक आया।

यह भी पढ़ें | Rupee vs Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में 11 पैसे टूटकर 82.60 प्रति डॉलर पर

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 102.28 रह गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 413.24 अंक की गिरावट के साथ 61,932.47 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें | डॉलर के मुकाबले 33 पैसे मजबूत हुआ रुपया,जानिये पूरा अपडेट

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.29 प्रतिशत घटकर 75.01 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि कमजोर डॉलर, विदेशी कोषों के मजबूत निवेश प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने पिछले तीन दिनों में गिरावट के बाद रुपये को मजबूत किया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 1,685.29 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।










संबंधित समाचार