आस्था या अंधविश्वास: नंदी के दूध पीने की खबर से मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

डीएन ब्यूरो

भारत एक ऐसा देश है जहां लोग आस्था के नाम पर अंधविश्वास चीजों पर भी आसानी से भरोसा कर लेते हैं। ज्यादातर ऐसी चीजें मंदिरों में देखने को मिलती हैं। जहां लोग आस्था के नाम पर किसी भी बात पर आसानी से विश्वास कर लेते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला पीलीभीत के एक मंदिर में देखने को मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

दूध पिलाते लोग
दूध पिलाते लोग


लखनऊ: सावन का महिना आते ही अक्सर भगवान शिव के मंदिर से जुड़ी कोई ना कोई खबर सुनने को जरुर मिलती है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रचलित है  मंदिरों में मूर्तियों के दूध पीने का है। एक बार फिर से मूर्तियों द्वारा दूध पीने का मामला सामने आया है। ये मामला है पीलीभीत के एक मंदिर का। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर,नाबालिग लड़कियों को मुम्बई में बेचने वालों को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

पीलीभीत के पूरनपुर इलाके के पंकज कॉलोनी मंदिर और बंडा बस स्टैंड मंदिर समेत कई मंदिरों में नंदी की मूर्ति के दूध पीने की खबर आ रही है। जिसके बाद से शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्‍टरों ने मरीजों व परिजनों को पीटा, वार्ड में पुल‍िस तैनात

 

मंदिर  में जमा हुए लोग

लोगों पर इस खबर का ऐसा असर पड़ा है कि लोग दूध और चम्मच लेकर मंदिर की तरफ दौड़ रहे हैं। पूरनपुर नगर के ही बंडा बस स्टैंड के नजदीक स्थित मंदिर में भी मूर्ति के दूध पीने की बात कुछ लोगों ने फैलाई थी, यह सब कल रात 8 से 9 के बीच हुआ। क्षेत्र के लोगों का कहना है कल रात के बाद अब मूर्ति दूध नहीं पी रही है।










संबंधित समाचार