Roorkee: नहर में समाया अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज, विपक्ष ने घेरा
उत्तराखंड के रुड़की में शुक्रवर को एक अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज नहर में समा गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रुड़की: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) में एक अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज (Under Construction Bridge) कोताही की भेंट चढ़ गया। पुल नहर (Canal) में समा (Sank ) गया। गनीमत रही कि सभी मजदूर दिवाली की छुट्टी पर घर गए थे नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक हुये इस हादसे ने राज्य के ब्रिज निर्माण से जुड़े सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह पुल मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बनवाया जा रहा था। ब्रिज विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर पीर बाबा कॉलोनी को रुड़की रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए बनवाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: अल्मोड़ा के मार्चुला के पास बस खाई में गिरी, करीब 36 की मौत
PWD का कहना है कि पुल के ढहने से किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। एक तार खुलने की वजह से पुल नीचे गिरा। सभी सामान सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि पुल को VT कॉलम पर खड़ा किया गया था, लेकिन पानी की गति से कॉलम ढह गए।
पुष्कर सिंह धामी ने किया था शिलान्यास
गौरतलब है कि इस पुल का शिलान्यास 2023 में मुख्यमंत्री ने किया था। लोक निर्माण विभाग (PWD) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दरअसल, हाल ही में गंगनहर में पानी को अस्थायी रूप से बंद करने के बाद पुल निर्माण में तेजी आई थी, जिसके बाद ठेकेदार ने पुल का स्ट्रक्चर तैयार कर इसे नहर के ऊपर बांधा था। लेकिन, 30 अक्टूबर की रात को पानी आने के बाद पुल ढह गया।
यह भी पढ़ें |
Chardham Yatra: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट
दीवाली की छुट्टी के कारण नहीं थे मजदूर
PWD सचिव पंकज पांडेय ने बताया कि पुल गिरने के अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि दिवाली की छुट्टी होने के कारण कोई कर्मचारी यहां मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/