

बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रोहतास: बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि अमियावर इलाका निवासी अदित्य कुमार श्रीवास्तव (35) शनिवार की रात गीता कॉम्प्लेक्स स्थित अपने जिम को बंद करने के बाद घर लौट रहा था, तभी जनझरिया पुल के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर उसे घायल कर दिया।
घायल जिम संचालक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिम संचालक को बेहतर इलाज के लिये नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एनएमसीएच) जमुहार रेफर कर दिया गया। एनएमसीएच ले जाने के क्रम में जिम संचालक की मौत हो गयी।