Singham Again: रोहित शेट्टी की फिल्म ने मचाया तहलका, तीसरे दिन भी छापे जमकर नोट

सिंघम अगेन ने रविवार को भी बॉक्स आफिस पर तहलका मचाते हुए शानदार कमाई जारी रखी। इसके साथ ही फिल्म का घरेलू ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2024, 10:11 PM IST
google-preferred

मुंबई: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) बॉक्स ऑफिस पर जमकर भौकाल मचा रही है। एक्शन थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म अपनी कमाई के चलते चर्चा में आ गई है। 1 नवंबर को भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बावजूद सिंघम अगेन ने दूसरे दिन ही वर्ल्डवाइड बॉक्स आफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। 

तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

वहीं अब इस फिल्म के रविवार को कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए है। 40 करोड़ के खाता खोलने वाली सिंघम अगेन ने रविवार को भी तहलका मचाते हुए 28 करोड़ की कमाई कर ली है।

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 28.92 करोड़ रुपये (खबर लिखे जाने तक) अनुमानित कलेक्शन किया है। अभी इन आंकड़ों में बढ़ोतरी होनी है। ऐसे में तीसरे दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 140-150 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी। 

सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिंघम अगेन ने शुरुआती दो दिनों में 125 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड किया था। जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन करीब 43.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि दूसरे दिन यानी शनिवार को इस कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर आई थी। इसके बावजूद फिल्म ने 42.5 करोड़ का कारोबार किया था। ऐसे में तीसरे दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स आफिस पर भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 

बड़े बजट की फिल्म 

सिंघम अगेन 350 करोड़ रुपये के बड़े बजट वाली फिल्म है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्टी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में सलमान खान का कैमियो है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com