Rohini Blast: NIA की टीम पहुंची स्पॉट पर, सफेद पाउडर देख उड़े होश

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल की दीवार से धमाके की खबर ने सभी को सन्न कर दिया। धमाके के बाद दीवार में दरार पड़ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

NIA की टीम पहुंची स्पॉट पर
NIA की टीम पहुंची स्पॉट पर


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी (Rohini) के प्रशांत विहार (Prashant Vihar) इलाके में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल (CRPF School) की दीवार से धमाके (Blast) की आवाज सभी को सन्न कर दिया। धमाके के बाद दीवार में दरार पड़ गई। धमाके के बाद धुएं का गुबार भी दिखाई दिया। मौके पर एनआईए (NIA), एनएसजी (NSG) और एफएसएल (FSL) की टीम पहुंची। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटनास्थल से सफेद पाउडर मिला है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। विस्फोटक अधीनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। गृह मंत्रालय ने विस्फोटक की रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें | Delhi Blast: रोहिणी ब्लास्ट का CCTV आया सामने, स्कूल की दीवार में आई दरारें

घटनास्थल पर जांच करते एनएसजी कमांडो

एनआईए स्पॉट पर 

केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम शुरुआती तफ्तीश करने और सबूतों से जुड़े इनपुट इकठ्ठा करने मौके पर पहुंची है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस मामले में तफ्तीश का जिम्मा कुछ दिनों के बाद जांच एजेंसी एनआईए को भी सौंपा जा सकता है। फिलहाल स्पेशल सेल और रोहिणी जिला पुलिस के द्वारा इस मामले की तफ्तीश की रिपोर्ट के बाद मंगलवार तक इस मामले में लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें | Blast in Delhi: दिल्ली के रोहिणी में तेज धमाका, मचा हड़कंप

आतंकी साजिश या वारदात?

तफ्तीश संबंधित आगे का फैसला आतंकी साजिश या कोई बड़े वारदात की संभावना के मद्देनजर ही लिया जा सकता है। एनआईए को केस ट्रांसफर किया जाएगा। किसी भी बड़े अपराधिक वारदात/आतंकी घटना या संदिग्ध बम विस्फोटक से संबंधित इनपुट्स की जानकारी मिलने के बाद शुरुआती तफ्तीश के लिए एनआईए को पहुंचना ये एक एसओपी यानी प्रोटोकॉल का हिस्सा होता है।










संबंधित समाचार