बगदाद में अमेरिकी सेना के शिविर पर रॉकेट से हमला
इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में ताजी शिविर में अमेरिकी सेना के शिविर पर रॉकेट से हमला किया गया है।
दमिश्क(स्पूतनिक): इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में ताजी शिविर में अमेरिकी सेना के शिविर पर रॉकेट से हमला किया गया है। स्काई न्यूज अरबिया ने इराकी सुरक्षाबलों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
ईराक में 150 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल
यह भी पढ़ें: डीटीसी और कलस्टर बसों में कल से महिलाओं के लिए सफर फ्री
इराक ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। हमले के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि इस माह के शुरू में बगदाद में सैन्य सूत्रों ने कहा था कि वह देश की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने के कई प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं जिसके तहत वह अन्य देशों से आधुनिक मिसाइल प्रणाली खरीदेंगे। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
इराक में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल हमले के बाद अमेरिका सतर्क