सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

डीएन ब्यूरो

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी


New Delhi: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का आंकड़ा आधा करने का लक्ष्य तय किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के ‘4ई’ - इंजीनियरिंग (सड़क और वाहन इंजीनियरिंग), एन्फोर्समेंट (प्रवर्तन), एजुकेशन (शिक्षा) और एमरजेंसी मेडिकल सर्विस (आपातकालीन चिकित्सा सेवा) को मजबूत करने पर ध्यान देने के साथ-साथ सामाजिक व्यवहार में बदलाव बहुत महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 18, 19 जनवरी को जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी

यह भी पढ़ें | वित्त मंत्री सीतारमण ने बताई अपनी प्राथमिकता, भरोसेमंद आर्थिक वृद्धि को लेकर कही ये बड़ी बात

उन्होंने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी संबंधित लोगों से सहयोग पर जोर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में 4.6 लाख सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1.68 लाख लोगों की मौत हुई और चार लाख लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

उन्होंने कहा कि प्रति घंटा 53 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और 19 लोगों की मौत होती है।

गडकरी ने कहा कि 2022 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 12 प्रतिशत और दुर्घटना से होने वाली मौतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 3.14 प्रतिशत का नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें | सरकार भारत को वाहन विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने पर काम कर रही है

मंत्री ने कहा कि 60 प्रतिशत मौतें 18-35 वर्ष की आयु वर्ग में हुईं।

उन्होंने कहा कि नागरिकों के बीच अच्छे यातायात व्यवहार के लिए पुरस्कार की व्यवस्था से नागपुर में सकारात्मक परिणाम मिले हैं।










संबंधित समाचार