Road Accident in Bihar: कटिहार में दर्दनाक हादसा, तीन की मौत, जानें पूरा मामला

बिहार में कटिहार जिले के रौतारा थानाक्षेत्र में धरमैली गांव के पास बुधवार को एक मंदिर के समीप एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंटों से टकरा जाने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 August 2023, 7:17 PM IST
google-preferred

कटिहार: बिहार में कटिहार जिले के रौतारा थानाक्षेत्र में धरमैली गांव के पास बुधवार को एक मंदिर के समीप एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंटों से टकरा जाने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने घटनास्थल पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा ।

मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के बेलोरी गांव निवासी जगल्ली (26) एवं मिथलेश ऋषि (24) तथा कटिहार जिले के दिघरी पंचायत के करवा टोला निवासी मुनचुन ऋषि (30) के रूप में हुई है। 

Published : 
  • 2 August 2023, 7:17 PM IST