

उत्तराखंड के देहरादून से सोमवार को सड़क हादसे की एक दुखद घटना सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: राजधानी देहरादून में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हो गई। एक बेलगाम तेज रफ्तार डंपर ने तीन गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार देहरादून की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने कई वाहनों को रौंद दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक दो गाड़ियों को डंपर के नीचे से निकाला जा चुका है, जबकि एक वाहन अभी भी फंसा हुआ है। जिसे बाहर निकालने की कोशिश जारी है।
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। हादसे का मंजर बहुत ही खौफनाक था।
एसपी देहात ऋषिकेश जया बलूनी ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजे की है। जिसमें दो लोग मारे गए हैं। एक गाड़ी दबकर पूरी तरह से चिपक गई है। उसको काट के निकाला जा रहा है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस घटनास्थल पर पुहंचकर मामले की जांच में जुटी है।
खबर अपडेट हो रही है....