Road Accident in Uttar Pradesh: डंपर और टेंपो की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत, छह घायल

प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र में घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े डंपर से एक टेंपो की टक्कर हो जाने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 January 2024, 5:39 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थानाक्षेत्र में एक राजमार्ग पर रविवार तड़के घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े डंपर से एक टेंपो की टक्कर हो जाने से उसमें सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी अजीत सिन्हा ने बताया कि सुबह घने कोहरे की वजह से राजमार्ग पर खड़े एक डंपर वाहन से एक टेंपों की टक्कर हो गई तथा इस दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में बोलेरो जीप और ट्रक की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और छह घायल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि टेंपों में ड्राइवर समेत कुल आठ लोग सवार थे तथा दुर्घटना के बाद घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। उनके मुताबिक मृतकों की पहचान मोहम्मद अमान (24) और मंजू देवी (50) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: जींद में भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत, सात लोग घायल

सिन्हा ने बताया कि सुबह घना कोहरा होने की वजह से टेंपो चालक, सड़क किनारे खड़े डंपर वाहन को देख नहीं पाया और उसका टेंपो डंपर से टकरा गया। उनके अनुसार मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published : 
  • 28 January 2024, 5:39 PM IST

Advertisement
Advertisement