Road Accident In UP: हरदोई में अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी दो श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल

हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली इलाके में सीतापुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली के खाई में पलटने से एक किशोरी समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2024, 10:18 AM IST
google-preferred

हरदोई: हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली इलाके में सीतापुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली के खाई में पलटने से एक किशोरी समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को यह हादसा बेनीगंज थाना क्षेत्र के शुक्लपुर गांव के पास तब हुआ जब एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर सभी श्रद्धालु वापस अपने घर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: बदमाशों को फिरौती देने से पहले ही UP STF ने हरदोई से अपदृत व्यापारी को छुड़ाया

सूत्रों के अनुसार बघौली थाना क्षेत्र के बिराजीखेड़ा में गाय को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया है और खाई में जा गिरा।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हुए है।

यह भी पढ़ें: एसीपी के सामने पिता ने स्टंटबाज बेटे को जड़े थप्पड़, गुस्साए युवक ने की हैरान करने वाली हरकत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकरी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी व सीएमओ डॉक्टर रोहतास कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे।