Uttar Pradesh: बदमाशों को फिरौती देने से पहले ही UP STF ने हरदोई से अपदृत व्यापारी को छुड़ाया, मुठभेड़ में गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने लाखों की फिरौती देने से पहले ही हरदोई से अपहृत कपड़ा व्यापारी को सकुशल मुक्त कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विशाल वर्मा गिरफ्तार
विशाल वर्मा गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने हरदोई से अपहृत किये गये कपड़ा व्यापारी को चार दिन बाद शुक्रवार को सकुशल मुक्त करवा दिया। अपराधियों के गैंग ने व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मॉगी गयी थी। गैग के सदस्य को फिरौती की रकम देने के पूर्व ही एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने अपहृत व्यापारी को सकुशल मुक्त कराया। इस दौरान मुठभेड़ में गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन सदस्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र पाली से कपड़ा व्यवसायी रामजी मिश्र का 19 दिसंबर को अपहरण किया गया था। व्यापारी से बदमाशों ने 20 लाख की फिरौती मांगी थी। लेकिन फिरौती देने से पहले एसटीएफ ने फिरौती लेने आये गैंग के सदस्य विशाल वर्मा पुत्र लक्ष्मीकान्त वर्मा को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त विशाल वर्मा मूल रूप से याकुतगंज, थाना जैदपुर, बाराबंकी का रहने वाला है। एसटीएफ ने उसके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर और जीवित कारतूस 315 बोर बरामद किया। 

एसटीएफ ने अभियुक्त को कनकापुर तिराहा, नकटौरा-पाली रोड, थाना क्षेत्र पाली, हरदोई से गिरफ्तार किया। 

व्यापारी रामजी मिश्र निवासी ग्राम वारी थाना पाली, हरदोई का वासितनगर, शाहाबाद में कपड़े की दुकान है। 19 दिसंबर को  रामजी मिश्र शाम 5 बजे अपनी मोटर साइकिल (यूपी 30 एए 7545) से दुकान से अपने घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान गॉव से लगभग 200 मीटर पूर्व ही चार पहिया वाहन सवार अज्ञात लोगों द्वारा उनके वाहन को टक्कर मारी उनको गिरा दिया गया। 

इसके बाद बदमाशों द्वारा रामजी मिश्र का अपहरण कर लिया गया तथा अपहृत को अवमुक्त करने के एवज में 20 लाख की फिरौती की मॉग की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना पाली, हरदोई में अपहृत के पिता कमल किषोर मिश्र द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। 

अपहृत की सकुशल बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक अवनीष्वर चन्द्र श्रीवास्तव, संजीव कुमार दीक्षित पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ को दायित्व सौंपा गया। 

एसटीएफ की दोनों टीमों द्वारा जनपद हरदोई पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपहृत की सकुषल बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान जनपद हरदाई में चलाया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि फिरौती मांगने वाले अपराधियों द्वारा जगह बदल-बदल कर श्रीराम मिश्र के मोबाईल में चोरी किये गये सिम नम्बर से काल करके फिरौती की रकम की माँग की जा रही थी। 

अपराधियों द्वारा काल करने के स्थान की मैपिंग की गयी। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर कनकापुर तिराहा, नकटौरा-पाली रोड, थाना क्षेत्र पाली, हरदोई में संदिग्ध सैन्ट्रो कार में बैठे अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ के पष्चात अपहृत श्रीराम मिश्र को सकुशल बरामद करते हुए अभियुक्त विषाल वर्मा को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। इस दौरान तीन अपराधी भागने में सफल हो गये। 
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना पाली, जनपद हरदोई में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार