Road Accident in UP: सोनभद्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

सोनभद्र जिले के हथीनाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ट्रेलर ट्रक की चपेट आने से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2024, 1:34 PM IST
google-preferred

सोनभद्र (उप्र) : सोनभद्र जिले के हथीनाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक ट्रेलर ट्रक की चपेट आने से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हथीनाला के थानाध्यक्ष भैया शिव प्रसाद सिंह ने बताया कि मिर्ज़ापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के हलिया ग्राम निवासी दो चचेरे भाई राजन शर्मा (30) और ललित शर्मा (26) बाइक से रेणुकूट जा रहे थे।

बाइक सवार जैसे ही हथीनाला तिराहे से रेणुकूट की तरफ बढ़े, पीछे से आ रहा ट्रेलर ट्रक उन्हें टक्कर मारने के बाद पलट गया, जिसके नीचे बाइक सवार भी दब गए और इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अग्रिम कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।