Road Accident in UP: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

यूपी के सोनभद्र में बुधवार देर रात पिता- पुत्र भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 June 2024, 4:26 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में बुधवार देर रात एक बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले गई, जहां डॉक्टरों ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक विपिन जायसवाल का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव का है। 

जानकारी के अनुसार बाइक हादसे के शिकार धनौरा गांव निवासी पिता-पुत्र हैं। 

सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ कुशवाहा ने बाइक सवार के पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की। पूछताछ में पता चला कि यह दोनों धनौरा गांव निवासी पिता-पुत्र है। विपिन की मौत की खबर से पूरे परिवार में मातम छा गया। मृतक चार भाई बहन थे।

जानकारी होने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक विपिन जायसवाल(30) पुत्र जयप्रकाश जायसवाल व घायल जयप्रकाश जायसवाल (55) पुत्र गिरवर जायसवाल आपस में पिता पुत्र हैं। दोनों हिंडालको कंपनी में ठेकेदार के अधीनस्थ मजदूरी करते थे। कुछ दिनों से उनका नाइट शिफ्ट चल रहा था। इसलिए उनके आने में रात तीन- चार बज जाते थे। 

वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ कुशवाहा ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र मजदूरी कर घर लौट रहे थे। कटौली गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकराई गई,  जिससे लड़के की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया, डॉक्टरो ने उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। 

Published : 
  • 13 June 2024, 4:26 PM IST

Advertisement
Advertisement