Road Accident in UP: मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 4 मजदूरों की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के मथुरा में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसे में  4 मजदूरों की मौत
सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत


मथुरा: यूपी के मथुरा (Mathura) में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। पिकअप (Pickup) बिजली के खंभे से टकरा गई जिसमें चार मजदूरों (Labour) की दर्दनाक मौत (Dead) हो गई जबकि 5 घायल (Injured) हुए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरने वालों में दो महिला और दो बच्चे शामिल हैं।हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा कोसीकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरगढ़-कोसी मार्ग का है। मृतक और घायल गया बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

कैसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

जानकारी के अनुसार मजदूर अलीगढ़ से कोसी होकर हरियाणा को मजदूरी करने पिकअप में सवार होकर जा रहे थे। सुबह पांच बजे के लगभग चालक को नींद आने से बिजली के खंभे में पिकअप टकरा गई। जिसके चलते ये हादसा हुआ। खंभे में टकराने से आए करंट और पिकअप वापस करने में कुचले से मौत की वजह बताई जा रही है।

डीएम ने मुख्य चिकित्साधिक्षक को दिए निर्देश

हादसे की सूचना पर डीएम और एसएसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे और CMS को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए. साथ ही मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उनके शवों को सौंपने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल

सीएम योगी ने जताया दुख
इस हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों का जल्द इलाज के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना की। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार