Road Accident in UP: बस्ती में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 3 हताहत

यूपी के बस्ती में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 March 2025, 9:12 AM IST
google-preferred

बस्ती: यूपी के बस्ती में सोमवार सुबह दुखद घटना सामने आयी है। नगर थाना क्षेत्र में गोटवा टाटा एजेंसी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक कंटेनर और कार की भीषण टक्कर हो गई जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।  

मौक पर एकत्रित भीड़

जानकारी के अनुसार राजस्थान नंबर का कंटेनर (RJ 18 GB 5710) बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कंटेनर ने अचानक लेन बदल दी जिससे सामने से आ रही गुजरात नंबर की हेक्सा कार (GJ 17 BH 3923) से उसकी भयानक टक्कर हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

टक्कर इतनी भीषण थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में 8 लोग सवार थे।

पुलिस ने कटर से कार के हिस्से काटकर लोगों को किसी तरफ बाहर निकाला, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।  

भीषण सड़क हादसा

पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Published : 
  • 10 March 2025, 9:12 AM IST

Advertisement
Advertisement