Road Accident in UP: बिजनौर में यूपी रोडवेज की दो बसों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, जानें क्या हुआ आगे

बिजनौर जिले के शेरकोट थाना इलाके में शनिवार शाम को दो रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2023, 3:25 PM IST
google-preferred

बिजनौर: बिजनौर जिले के शेरकोट थाना इलाके में शनिवार शाम को दो रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शनिवार शाम शेरकोट में राजमार्ग-74 पर घोसियावाल मोड़ पर धामपुर से काशीपुर जा रही रुद्रपुर (उत्तराखंड) डिपो की बस और सामने से आ रही मुजफ्फरनगर डिपो की बस के बीच भिड़ंत हो गई।

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बसों की खिड़की काटकर यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि राहत और उपचार का कार्य जारी है।