Road Accident in UP: रायबरेली में ट्रक और दुग्ध वाहन में भीषण टक्कर, चालक व क्लीनर गंभीर

यूपी के रायबरेली जनपद में शनिवार को दो वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2024, 12:51 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में शनिवार को बछरावां थाना क्षेत्र के शेखपुर समोधा बाईपास चौराहे के पास भयानक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक व दुग्ध वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद अनियंत्रित ट्रक चाय की दुकान में घुस गया। हादसे में दुग्ध वाहन का चालक व क्लीनर गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के शेखपुर समोधा बाईपास चौराहे का है।

ट्रक और दुग्ध वाहन की टक्कर

जानकारी के अनुसार बेलगाम ट्रक ने दुग्ध वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक पास स्थित चाय की दुकान में घुस गया। जिससे चाय की दुकान भी पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बरसात के कारण चाय की दुकान बंद थी, जिससे किसी भी प्रकार की मानहानि नहीं हुई। 

पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।