Road Accident in UP: चंदौली में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

यूपी के चंदौली में शनिवार को अज्ञात वाहने ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 August 2024, 10:20 AM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के धीना थाना क्षेत्र के डीग्घी समीप अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार एक अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटाना धीना थाना क्षेत्र के डीग्घी समीप की है। 

जानकारी के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के मचवा गांव के निवासी सुदर्शन बिंद 55 वर्ष क्षेत्र में कहीं गए हुए थे।  शनिवार देर रात बाइक से वापस घर आ रहे थे।  जैसे ही डीग्घी गांव के समीप पहुंचे,  इस दौरान अज्ञात चौपहिया वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर  घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। 

Published : 
  • 4 August 2024, 10:20 AM IST

Advertisement
Advertisement