

तेलंगाना के खम्मम जिले में शनिवार तड़के कुसुमंची के पास निजी ट्रैवल बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 15 लोग घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
खम्मम: तेलंगाना के खम्मम जिले में शनिवार तड़के कुसुमंची के पास निजी ट्रैवल बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 15 लोग घायल हो गए।
यह भी पढें: बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई ,जब हैदराबाद से राजामहेंद्रवरम (राजमुंदरी) जा रही बस सूर्यापेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस में करीब 31 यात्री सवार थे। घटना में 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें खम्मम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।