Road Accident in Sonbhadra: दो ट्रकों की भीषण भिड़ंत में पिता की मौत, बेटा गंभीर

यूपी के सोनभद्र में सोमवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2025, 1:57 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा बीजपुर मार्ग पर सोमवार को राखड लदे डंपर और लोहा लदे ट्रेलर ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे ट्रक में सवार पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा बीजपुर मार्ग पर विद्युत सब स्टेशन के पास हुआ। 

दो ट्रक की जोरदार भिड़ंत

ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों का केबिन बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त हो गया जिससे  जिसमें कई लोग फंसे गए। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक के अलावा तीन लोग घायल हुए। 

जानकारी के अनुसार ट्रेलर ट्रक पंजाब से एनटीपीसी जा रहा था इस दौरान विपरीत दिशा से आते ट्रक से भयंकर टक्कर हो गई। 

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हताहतों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे के कारणोें की तहकीकात कर रही है।  

Published : 
  • 27 January 2025, 1:57 PM IST

Advertisement
Advertisement