Road Accident in Noida: ऑडी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत, घटना CCTV में कैद

नोएडा में ही बेकाबू ऑडी कार ने सड़क पर चल रहे एक बुजुर्ग की तेज रफ्तार ऑडी ने जान ले ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 May 2024, 9:22 AM IST
google-preferred

नोएडा: रविवार को नोएडा सेक्टर 24 इलाके में सुबह एक तेज रफ्तार कार ने 64 वर्षीय बुजुर्ग की जान ले ली। इस खौफनाक हादसे का डरा देने वाला वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में ऑडी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रविवार की सुबह करीब 6 बजे गिझोड़ निवासी बुजुर्ग जनकदेव शाह सेक्टर 24 थाना इलाके कंचनचूंगा मार्केट के पास से गुजर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार सफेद रंग की ऑडी कार सामने से आई और बुजुर्ग को टक्कर मार दिया। 

इस दौरान बुजुर्ग ने बचने को कोशिश की। तबतक बहुत देर हो चुकी थी। टक्कर लगने के कारण बुजुर्ग काफी ऊंचाई तक उछल कर दूर जा गिरे। इस वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

पुलिस के मुताबिक घटना रविवार सुबह 6.30 बजे नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में कंचनजंगा अपार्टमेंट के पास हुई, जब जनक देव शाह नाम का बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था। 

पुलिस अफसर ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात सफेद कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।" हादसे की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 24 पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। गाड़ी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी की पहचान करने में जुटी हुई है।

Published : 
  • 27 May 2024, 9:22 AM IST

Advertisement
Advertisement