

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक हादसा हो गया। बंगला बाजार इलाके में सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना से हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पर सभी अभिभावक मौके पर पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार की सुबह एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर आशियाना से गौतम पल्ली की तरफ आ रही थी। इस दौरान बंग्ला बाजार में पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने वैन में टक्कर मार दी। इससे वैन चालक समेत पांच बच्चे चोटिल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भेजा जबकि वैन चालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। चार बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि एक का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।