Road Accident in Jaipur: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, गुजरात के 4 पुलिस कर्मियों समेत 5 की मौत
जयपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में गुजरात पुलिस के 4 जवान सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
![जयपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत](https://static.dynamitenews.com/images/2022/02/15/road-accident-in-jaipur-5-lives-including-4-gujarat-police-lost-in-a-horrific-road-accident-in-jaipur-cm-gehlot-expressed-grief/620b4f1d4c020.jpg)
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई है। इस हादसे में गुजरात पुलिस के 4 जवान समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे की जानकारी मंलगवार को राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए इस हादसे की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में कहा कि दिल्ली से गुजरात जा रहे एक पुलिस वाहन का जयपुर के भाबरू इलाके में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में गुजरात के चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गहलोत ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, परीक्षा देने जा रहे 6 युवकों की मौत, पांच घायल
दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 15, 2022
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। दिल्ली से गुजरात जा रहे गुजरात पुलिस के एक वाहन का जयपुर के भाबरू इलाके में एक्सीडेंड हो गया। हादसे में जान गवांने वाले पांचों लोगों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: देश में सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं, कार और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत