Road Accident in Fatehpur: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मातम

फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी मोड़ के पास बाइक हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 December 2024, 3:28 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। शनिवार रात बाइक रारी मोड़ के पास एक बाइक तेज रफ्तार होने के कारण पेड़ से जा टकराई। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल बाइक सवार किसी की नजर में न आने के कारण रात भर सड़क पर पड़ा रहा। हादसे में घायल सनी रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा। सुबह जब काम के लिए निकल रहे लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान सरौली गांव के निवासी राम प्रताप का 28 वर्षीय पुत्र सनी रैदास के रुप में हुई है। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए।

मृतक के पिता ने बताया कि बेटा एक ईंट भट्ठा में काम करता था और बीती रात बाइक लेकर कहीं गया हुआ था। अगर किसी ने रात में एम्बुलेंस को सूचना देकर अस्पताल भेज दिया होता तो बेटा की जान बच जाती।

थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।