Road Accident in Chhattisgarh: जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रविवार को भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2024, 9:30 AM IST
google-preferred

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरभा थाना क्षेत्र के चंदामेटा गांव के पास एक मालवाहक वाहन सड़क पर पलट गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने घायलों को अस्पताल भेजा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह हादसा जगदलपुर के दरभा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चंदामेटा गांव के पास हुआ। 

हादसे में घायल अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार एक ट्रक जगदलपुर के दरभा थाना क्षेत्र के चंदामेटा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि मालवाहक में 45 लोग सवार थे। 

शुरुआती जांच से पता चला कि मिनी माल वाहक के ड्राइवर ने लगभग तीन दर्जन लोग सवार कर रखे थे, इस बीच ड्राइवर ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया। कंट्रोल करने की कोशिश में मिनी मालवाहक सड़क पर फिसला और फिर पलट गया। 

कसूल्टी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिलीप कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस दुर्घटना के बारे में दोपहर करीब 4:30 बजे सूचना प्राप्त की। अब तक हमारे अस्पताल में लगभग 30 घायलों को भर्ती कराया जा चुका है। 

पुलिस के अनुसार घटना दोपहर चांदामेटा गांव के पास उस समय हुई जब गांव के लोग मिनी माल वाहक वाहन से चांदामेटा के साप्ताहिक बाजार से कोलेंग गांव लौट रहे थे। वाहन के चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया।

पुलिस ने बताया कि घायलों में से कुछ को कोलेंग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को दरभा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जांच जारी है।