Road Accident in Amethi: अमेठी में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अमेठी के मुसाफिरखाना कस्बे में शनिवार की देर शाम रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 July 2024, 4:22 PM IST
google-preferred

अमेठी: जंगलराम नगर के पूरे मन्नू राम निवासी महेश प्रजापति (21) शनिवार को किसी काम से एक व्यक्ति के साथ बाइक से मुसाफिरखाना आए थे। देर शाम कस्बे स्थित पुराने एसबीआई शाखा के पास रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में में महेश प्रजापति और सौरभ यादव घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दोनों घायलों को सीएचसी मुसाफिरखाना पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने महेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली रोडवेज बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद मिली तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था।

Published : 
  • 28 July 2024, 4:22 PM IST